जागो ग्राहक जागो! दुकानदार उपभोक्ताओं की सेहत से कर रहे खिलवाड*


पवित्र त्योहारों का मौसम  चल रहा है, लेकिन ग्रहकों  की फिक्र किसी को नहीं है।  ग्रहकों को  बेवक़ूफ़ बनाने के लिए दुकानदार  हमेशा आगे रहते है अपर जब  ग्रहकों  को वस्तुओं  में कुछ गड़बड़ी  दिखे तो यही  दुकानदार  दूर भागते है | उपभोक्ताओं को बिना किसी डर खौफ के घटिया दूषित वस्तुएं  व सामग्री बेची जा रही है।


एक ऐसा ही मामला डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Department of Consumer Affairs) के सामने आया था जब एक ग्रेहक ने  अपने बाइक  के दोषपूर्ण हिस्से को बदलने से संबंधित शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) में दर्ज़  करवाई और मदद मांगी | 


*क्या था मामला* 

उपभोक्ता ने अपने अधिकृत सेवा केंद्र को सर्विसिंग के लिए अपनी बाइक दिया था और  सर्विसिंग सेंटर ने उससे सर्विसिंग देने से मन कर दिया था | 

इस पूरे मामले को उपभोक्ता ने डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Department of Consumer Affairs) में अपनी कंप्लेंट दर्ज़  करवाई  और डिपार्टमेंट से उससे पूरा सहयोग, समर्थन व् संतोषजनक जवाब भी मिला | इसी के साथ साथ उसकी बाइक भी पूरी सर्विस हुई | इस  पूरी कहानी को डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Department of Consumer Affairs) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल Koo  पर शेयर किया गया और उसके बाद से लगातार यूज़र्स  अपने कमैंट्स के साथ  कई शिकायतों डिपार्टमेंट्स के साथ शेयर कर रहे हैं | 


*क्या  है डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स*  

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Department of Consumer Affairs) , उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत दो विभागों में से एक है। जून 1997 में इसे एक अलग विभाग के रूप में गठित किया गया था, क्योंकि देश में नवजात उपभोक्ता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए एक अलग विभाग का होना आवश्यक समझा गया था। यह विभाग उपभोक्ता के हित में लिया गया बेहद सराहनीय कदम है, जिससे कि उपभोक्ता अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी तथा अन्य प्रकार की शिकायत विभाग में सरलता से कर सकते हैं। 

 

यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग में ठगी का शिकार हुए हैं या किसी दुकानदार ने आपके साथ किसी भी प्रकार का छल किया है, तो अब घर बैठे मोदी सरकार के ई-दाखिल पोर्टल पर शिकायत दर्ज सकते हैं।

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image