,



मध्यप्रदेश में सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो, इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज फिर वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए आभियान का 5वां चरण चलाया जाएगा। आज 11 हजार 159 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। सुबह 9 बजे से टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा। वहीं 24 नवंबर और 1 दिसंबर को भी महाअभियान चलाया जाएगा।

दूसरे डोज पर दिया किया जायेगा  फोकस 

10 नवंबर से वैक्सीनेशन महाअभियान एक बार फिर शुरू हो चुका है। प्रदेश में दूसरे डोज की रफ्तार कम होने से पेंडेंसी भी 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं अब सरकार दूसरे डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए अगले 4 बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान दोबारा शुरू कर रही है। यह अभियान 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर और 1 दिसंबर प्रत्येक बुधवार को होगा। वहीं 17 नवंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा दिन है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 16 नवंबर को प्रदेश में उन लोगों को चिन्हित किया है जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। वहीं टीम वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे भी कर रही है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला डोज लग चुका है। वहीं सरकार ने 18 वर्ष के उपर के लोगों में दोनों डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक का समय तय किया है और उम्मीद है कि इस लक्ष्य को जल्द हासिल कर लिया जाएगा। 


जनसम्पर्क विभाग ने कू कर दी जानकारी 

मप्र जनसम्पर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर पोस्ट करते हुए लिखा- प्रदेश में आज एक बार फिर #MPVaccinationMahaAbhiyan के तहत द्वितीय डोज़ से छूटे हुए नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए इस स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ अवश्य लें . प्रदेश में आज एक बार फिर #MPVaccinationMahaAbhiyan के तहत द्वितीय डोज़ से छूटे हुए नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।


मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए इस स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ अवश्य लें:

Popular posts
भारती एक्सा लाइफ ने राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले लगातार दूसरे साल अपनी #SawaalPucho पहल को जारी रखा ~ इस कैंपेन की मदद से कंपनी का मकसद बीमा को लेकर ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब देना, उन्‍हें बीमा के बारे में शिक्षित करना और जागरुकता बढ़ाना है ~
Image
कूकु ओटीटी ऐप को जनवरी, 2020 में लॉन्च होने के सिर्फ 15 महीनों में रिकॉर्ड एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image