भारती एक्सा लाइफ ने राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले लगातार दूसरे साल अपनी #SawaalPucho पहल को जारी रखा ~ इस कैंपेन की मदद से कंपनी का मकसद बीमा को लेकर ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब देना, उन्‍हें बीमा के बारे में शिक्षित करना और जागरुकता बढ़ाना है ~


~ इस पहल के जरिए अलग-अलग माध्यमों पर 6 लाख उपभोक्ताओं से जुड़ाव बनाया जाएगा~


मुंबई/नई दिल्ली, 27 जून 2022:  भारती एक्सा लाइफ, देश के प्रमुख बिजनेस समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज और देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्सा के संयुक्त उपक्रम, ने राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले लगातार दूसरे साल अपने #SawaalPucho अभियान की शुरुआत की है।  कंपनी इस अभियान के माध्यम से 6 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है। 

 

 #SawalPucho अभियान का प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ताओं का सशक्तीकरण कर उन्हें जागरूक बनाना है। उपभोक्ता बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले प्रासंगिक सवाल पूछ सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बीमा पॉलिसी के बारे में ज्यादा अच्छी तरह समझाना और उन्हें अपने लिए उचित और सही पॉलिसी खरीदने की जानकारी देना और इस तरह बीमा से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में उन्हें शिक्षित करना है। यह अभियान जीवन बीमा से जुड़ी लोकप्रिय भ्रांतियों या गलतफहमियों को दूर करेगा। इसका उद्देश्य बीमा के क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी और बीमा पॉलिसी की गलत बिक्री को रोकना है। 


भारती एक्सा लाइफ एक हेल्पलाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देगी। इस अभियान के लिए कंपनी अपने उपभोक्ताओं की विस्तृत संख्या, एजेंट और पाटर्नर नेटवर्क का लाभ उठाएगी। कंपनी अलग-अलग सोशल मीडिया चैनलों पर इंश्योरेंस की जागरूकता संबंधी चर्चा को आगे बढ़ाएगी। कपनी राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस अभियान में सभी चैनलों, बीमा पॉलिसी समेत अन्य तरह की पॉलिसी बेचने वाले साझीदार बैंकों को शामिल करेगी, जिससे उपभोक्ताओं की अभियान में हिस्सेदारी को बढ़ाया जा सके। 


भारती एक्सा लाइफ में मार्केटिंग और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस विभाग की हेड सुश्री गीतांजलि कोठारी ने इस अभियान पर अपनी बात रखते हुए कहा, “भारती एक्सा लाइफ में हमारा प्रयास बीमा पॉलिसी को सरल बनाना और उपभोक्ताओं को अपने लिए सही बीमा पॉलिसी चुनने के लिए सशक्त बनाना है। #SawaalPucho अभियान से हम राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले उपभोक्ताओ को बीमा की अहमियत समझाने और उन्हें जागरूक करने का अवसर हासिल कर बेहद उत्साहित हैं। हम यह उम्मीद करते हैं कि इस साल भी लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। यह अभियान बीमा के मूलभूत पहलुओं को समझने की जरूरत पर जोर देता है। इसके साथ ही अभियान में उन सामान्य धोखाधड़ी की गतिविधियों का भी संज्ञान लिया गया है, जिसका शिकार बीमा पॉलिसी खरीदने वाले उपभोक्ता हो सकते हैं। हमें उम्मीद है कि लोगों को बीमा पॉलिसी के संबंध में सही सवाल पूछने के लिए उत्साहित कर हमें बीमा से संबंधित धोखाधड़ी के ऐसे मामलों को कम करने में मदद मिलेगी। अभियान में लाइस इंश्योरेंस की उचित कवरेज से अपने प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षित रखने पर खासा जोर दिया गया है। हम इस साल इस अभियान में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी के प्रति आशान्वित है। उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने की हमारी गतिविधियां जारी रहेगी, जो देश भर में हमारे उपभोक्ताओं और साझीदारों के हितों के अनुकूल होगी।”  


भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के विषय में

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस  टेलीकॉम, कृषि क्षेत्र और रिटेल में भारत के प्रमुख बिजनेस समूहों में से एक भारती और विश्व में वित्तीय सुरक्षा और वित्त प्रबंधन से जुड़े विश्व के सबसे बड़े संस्थानों में से एक एक्सा का संयुक्त उपक्रम है। संयुक्त उपक्रम में भारती की हिस्सेदारी 51 फीसदी और एक्सा की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। कंपनी ने अपने 254 कार्यालयों के माध्यम से पूरे भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके द्वारा व्‍यक्तियों एवं समूहों को पैसा वसूल एवं जरूरत-आधारित बीमा उत्‍पादों की व्‍यापक श्रृंखला की पेशकश की जाती है।

Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image