शेमारूउमंग के पहले ओरिजिनल 'किस्मत की लकीरों से' में देखें किस्मत, त्याग और प्यार की एक दिलचस्प कहानी



मुंबई, 03 सितम्बर 2022: शेमारू एंटरटेनमेंट के सबसे नए चैनल, शेमारू उमंग ने अपना पहला ओरिजिनल शो, 'किस्मत की लकीरों से' लॉन्च किया है। खासकर हिंदी भाषियोंपर आधारित, 'किस्मत की लकीरों से' में भाग्य, त्याग और प्रेम की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी, जिससे इस शो के द्वारा कई जोड़ियाँअपने आप को जुड़ा हुआ महसूस कर सकती हैं। यह शो शेमारू उमंग पर 5 सितंबर से सोमवार से शनिवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।

यह शो दर्शकों को रोजमर्रा के पारिवारिक उतार-चढ़ाव के साथ एक रोमांचक सफर पर ले जाता है, जो अंततः एक खूबसूरतरिश्ते में तब्दील होता नजर आता है। इतना ही नहीं यह शो दो बहनों के विपरीत व्यक्तित्व को भी बेहद खूबसूरती से दर्शाता है, जिनमें से एक बहुत ही सौम्य, दयालु, देखभाल करने वाली और परिवार के लिए समर्पित है,जबकि दूसरी बहन मनमौजी, स्वतंत्र और मॉडर्न है। इन बहनों के जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव के लिए इस शो को देखना न भूलें, और जानें कि किस्मत ने उनके लिए क्या ख़ास रखा है?

इस शो के मुख्य कलाकार के रूपमें एक्टर वरुण शर्मा शामिल हैं, जिन्हे ससुराल सिमर का, और भाग्यलक्ष्मी जैसे शोज सेबहुत लोकप्रियता मिली। वहीं पवित्र भरोसे का सफर में पवित्रा का मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शैली प्रिया, स्प्लिट्सविला-9 से विख्यात अभिषेक पठानिया, और सुमति सिंह,जो रूप- मर्द का नया स्वरूप और अम्मा के बाबू की बेबी में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। शो के मुख्य कलाकारों द्वारा शानदार परफॉरमेंस और मनोरंजक नरेशन, दर्शकों को छोटे पर्दे पर बांधे रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया, शेमारू उमंग, शेमारू के फ्री टू एयर चैनलों, शेमारू टीवी और शेमारू मराठीबाना की मौजूदा रूपरेखा में हाल ही में जोड़ा गया है। शेमारू उमंग सभी प्रमुख केबल नेटवर्क और डीडी फ्री डिश पर प्रसारित किया जाता है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, जाने इस एयरपोर्ट की खासियत....
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image