जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत



इस महीने नासिक आधारित यह ईवी ब्रांड, पूरे भारत में नालंदा और रोहतास सहित कुल दस नए डीलरशिप्स की


शुरुआत करेगा


नालंदा, 29 सितंबर, 2022: भारत में ईवी क्रांति को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के तहत, जितेन्द्र न्यू ईवी टेक

(जेईवी) द्वारा बिहार स्थित नालंदा और रोहतास में नई डीलरशिप्स का उद्घाटन किया गया है।

नालंदा में उक्त जेईवी डीलरशिप, किसान कॉलेज रोड, सलेमपुर, बिहार शरीफ में स्थित है, जबकि रोहतास में यह

डीलरशिप डेहरी, डेहरी नंबर 1, डेहरी ऑन सोन में स्थित है। दोनों शोरूम्स 800 वर्ग फुट में फैले हुए हैं। नए 3एस

(सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स) डीलरशिप्स, ग्राहकों के लिए खरीदारी के सहज अनुभव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से

आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके अतिरिक्त, बिहार स्थित नए जेईवी डीलरशिप्स इंश्योरेंस, फाइनेंस और

एक्सचेंज सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं।

नासिक आधारित यह ईवी ब्रांड, नए जमाने के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक विशाल रेंज की पेशकश करता है,

जिसका उद्देश्य अपने न्यू-ऐज-कस्टमर्स की विभिन्न आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को पूरा करना है।

नालंदा और रोहतास स्थित इन नए शोरूम्स में विज़िटर्स, पूरे जेईवी पोर्टफोलियो का अनुभव ले सकेंगे, जिसमें

वर्तमान में मौजूद चार मॉडल्स: जेएमटी 1000, जेईटी 250एक्सएल, जेएमटी क्लासिक और जेईटी 320 और

इनके सब- वैरिएंट्स शामिल हैं।

नई डीलरशिप्स के लॉन्च बारे में बात करते हुए, समकित शाह, को-फाउंडर और सीईओ, जितेन्द्र न्यू ईवी टेक ने

कहा, "जितेन्द्र न्यू ईवी टेक, देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे इस प्रयास का

एक महत्वपूर्ण हिस्सा, देश में सक्षम और किफायती ईवीज़ की पहुँच सुनिश्चित करना है और इसके लिए हम

देशभर में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहे हैं। बिहार स्थित नए डीलरशिप्स भी इस लक्ष्य की पूर्ति में

मददगार साबित होंगे। हम राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाएँ

तलाश रहे हैं।"


सितंबर 2022 में जितेन्द्र न्यू ईवी टेक, अपने नेटवर्क विस्तार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए बिहार, दिल्ली,

गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में कुल दस नए डीलरशिप्स लॉन्च करेगा।

देशभर में फेस्टिव सीज़न 2022 को ध्यान में रखते हुए कंपनी वर्तमान में तमाम नए जेईवी स्कूटर्स की खरीद पर

3,000 रूपए की छूट दे रही है। इच्छुक ग्राहक टेस्ट राइड और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तथा मौजूदा ऑफर्स के बारे में

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी जेईवी डीलरशिप पर जा सकते हैं।

Popular posts
LK Advani Birthday: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, 14 साल की उम्र में हुए थे RSS में शामिल, BJP के उदय में निभाई मुख्य भूमिका
Image
वरिष्ठजनों को जोड़ों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आनंदम सीनियर सिटिज़न सेंटर में शुरू हुई मालिश की अनोखी पहल
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image